#MadhyaPradesh #Nimach #Corona
Madhya Pradesh के Nimach जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। Nimach जिले के मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा में कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति की Corona से मौत नहीं हुई, इस खुशी में गांव के 90 लोगों ने अपना सामूहिक मुंडन करवाया। इस पूरे आयोजन को ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साह से मनाया गया। आयोजन में ग्रामीण झूमते-गाते नजर भी आए। आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सभी जाति वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, ये खुशी की बात है। इस बीमारी के कारण गांव में किसी की मौत न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने मन्नत मांगी थी।